कोविड स्थितियों को लेकर आगे की तैयारियों के लिए आज जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी जी ने अपने आवास पर एक आवश्यक मीटिंग रखी जिसमे पुलिस अधोक्षक, सीईओ जिला परिषद, सभापति जीवन खां, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज, चिकित्सा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ ही सीकर के नागरिकगण भी उपस्थित थे।

चिकित्सा व्यवस्थाएं और सुदृढ़ करने के लिए विचार विमर्श हुवा व कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सांवली स्थित कोविड सेंटर में तुरंत प्रभाव से 30-35 बेड्स की वृद्धि का निर्णय हुआ। इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन सुविधायुक्त 4 बेड्स के इमरजेंसी कक्ष की व्यवस्था का निर्णय हुआ जहां मरीज के आते ही तुरंत प्रारम्भिक उपचार दिया जा सके और स्थिति स्थिर होने पर बेड पर शिफ्ट किया जा सके। यहां दो चिकित्सक निरंतर उपलब्ध रहेंगे। कक्ष के लिए 2 टन क्षमता के दो AC यूनिट्स का आदेश दे दिया गया। सांवली में मरीजों के परिजनों की विकट स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाहर उनके लिए भी बैठने की छायादार व्यवस्था करने का निर्णय हुआ ताकि इस भीषण गर्मी में उन्हें भी कुछ राहत मिल सके।

सीकर कल्याण अस्पताल में भी कोविड मरीजो के लिए अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था का निर्णय लिया गया है



। 

इस दौरान स्थानीय लादूराम सत्यनारायण व हंसा शोरूम परिवार के श्री पवन जी अग्रवाल ने अस्पताल के लिए 300 बेडशीट्स व पिलो कवर भेंट किये। इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को फील्ड में रहने के दौरान सुरक्षा के लिए मेडिकर कंपनी द्वारा हैंड सैनिटाइजर पुलिस अधीक्षक महोदय को भेंट किये गए। सांवली संस्थान के सचिव श्री कांताप्रसाद जी मोर ने भी बढ़ती आवश्यकताओं के लिए संस्थान की सुविधाओं को लगातार उपलब्ध करवाया है। श्री कांताप्रसाद जी, श्री पवन जी व मेडिकर कंपनी को उनके सहयोग के लिए हॄदय से आभार। जनसेवा के इस कार्य में आप सबकी आहुतियां व्यवस्थाओं को सुगम बनाने में सहयोगी होगीं।

जिला प्रशासन चिकित्सा विभाग के साथ मिल आवश्यकतानुसार सुविधाओ की व्यवस्था करने के  लिए लगातार प्रयत्नशील है। स्वंय के अलावा जहा से भी सहयोग लिया जा सकता है प्रयत्नरत है। हम सबको अपने स्तर पर सभी सावधानियां बरतते हुए परिस्थितियों को संभालने में अपना अपना सहयोग देना चाहिए।

सबके सही दिशा में किये गए सामूहिक प्रयत्न निश्चय ही अच्छे परिणाम देंगे।