दुष्कर्म के 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिनाक 28/04/2021 को दोराने अनुसंधान जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी आईपीएस के निर्देशन में तथा श्री सुरेन्द्र कुमार दानोरिया अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री राकेश राजौरा वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण, व श्री राजू लाल RPS SIUCAW सवाई माधोपुर, के सुपरविजन में थानाधिकारी श्रीकिशन मीना CI थाना बौली ने प्रकरण संख्या. 84/2020 धारा 363,366ए,376डी,344 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त रामसहाय पुत्र गोपीराम उम्र 27 साल जाति रेगर निवासी रामनगर थाना कोटखावदा जयपुर व शिवप्रकाश पुत्र मांगीलाल उम्र 30 साल जाति रेगर निवासी गोलपुर थाना बौंली जिला सवाई माधोपुर को थानाधिकारी थाना बौली एंव गठित टीम के द्वारा मुलजिमान की सरगर्मी से तलास की गई अभियुक्तगणों को कानोता जयपुर के ईंट भट्टो से जरिये मुखबिर की सूचना पर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। मुलजिमा का दो दिवस पीसी रिमाण्ड स्वीकृत करवाया जाकर मुलजिमान से पीडिता के साथि किये गये दुष्कर्म स्थल का तस्दीक करवाया गया है। मुलजिान को कल दिनांक 01/05/2021 को बाद पीसी के जेसी हेतु पेश किया जावेगा। .
मुलजिमान की दस्तयाबी हेतू टीम के निम्न सदस्यो द्वारा सराहनीय प्रयास किये गयेः.
1. श्री जगराम एएसआई पुलिस थाना बौली
2. श्री विजयसिंह कानि 1114 कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक SIUCAW
3. श्री जयप्रकाश कानि 965 पुलिस थाना बौली

0 Comments