*कॉवीड की इस महामारी* में जहां लोगों को *ऑक्सिजन की उपलब्धता* नहीं हो पा रही है ऐसी परिस्थिति में जीतो राजस्थान के  *जोन चेयरमैन श्री विमल सिंघवी* के प्रोत्साहन से *जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन, कोटा*  द्वारा *ऑक्सीजन बैंक* की स्थापना की जा रही है


। चेप्टर चेयरमैन *श्री अजय बाकलीवाल* ने बताया कि ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर विदेशों से आयातित हैं तथा इन्हें स्थापित करवाने में हमारे पेट्रन सदस्य *श्री आदित्य भंडारी* का अथक सहयोग रहा  इन्हीं के प्रयास से *बूंदी* -6 *इंदरगढ़* -3,  नैनवा -4 *झालावाड़* - 8  तथा जीतो यूथ विंग के जॉन कन्वीनर *श्री नकुल जैन* एवं जीतो यूथ विंग, कोटा के चेयरमैन *श्री अतिवीर जैन* द्वारा *नैनवा* में चार मशीनों का बैंक स्थापित किया जा रहा है । वाईस चेयरमैन *श्री अविनाश जैन* एवं चीफ सेक्रेटरी *श्री पंकज सेठी* ने बताया कि ये आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स विद्युत के माध्यम से ऑक्सीजन जेनरेट करते हैं, एवं पेशेंट को सीधे लगा दिए जाते हैं । ऑक्सीजन घरों पर ही उपलब्ध हो सके, पेशेंट को अस्पताल न जाना पड़े और प्राइमरी इलाज घरों पर ही हो सके इस व्यवस्था को बनाने के लिए जैन समाज का यह संगठन आगे आया है । विभिन्न दानदाताओं के माध्यम से प्राप्त सहयोग राशि से ये बैंक तैयार किये गये है। बैंक का उद्घाटन *खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री परसादी लाल जी मीणा* द्वारा किया गया इस मौके पर *कलेक्टर आशुतोष गुप्ता* , **अतिरिक्त जिला कलेक्टर अमानुल्लाह खान*, *संभागीय आयुक्त* श्री कैलाश मीणा, *अर्बन बैंक चेयरमैन* श्री सत्येश शर्मा, *सभापति* श्री मधु नुवाल, *जिला प्रमुख* श्रीमती चंद्रावती कंवर, श्री रोहित बैरागी, *पार्षद श्री प्रेम प्रकाश, श्री शैलेश सोनी,   श्री टीकम जैन*, *समाजसेवी* श्री महेश जैन हरसोरा, श्री निशांत नुवाल, समाज के  भामाशाह *श्री महेंद्र जैन (स्वराज ट्रैक्टर)*  मौजूद रहे ।