रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जारी लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले गैर अनुमत खुले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस एवं नगर परिषद टीम ने कार्रवाई करते हुए एसबीआई मिर्ची मंडी स्थित मोहन किराना स्टोर, तोला चंद तेल घाणी ,खाईलैंड मार्केट स्थित श्री ट्रेलर ,मिस्त्री मार्केट स्थित लड्ढा ऑटो पार्ट्स, ब्रह्मपुरी स्थित राज फिश की दुकान को सीज करते हुए, बिना अनुमति फूल माला बेचने वाले चेतन,गोलू,जीतू,राजेन्द्र,लालचंद,अंकित,शिवम फूल विक्रेता एवं डेकोरेशन वालों के चालान बनाए। इसे अवसर पर कोतवाली थाना अधिकारी सत्यनारायण मालव, एसआई लक्ष्मी चंद मय स्टाफ तथा नगर परिषद टीम में राजकुमार सांगेला,प्रदीप झावा,किशन कछोटियां,महेश कलोशिया मौजूद रहे।
0 Comments