*ब्राह्मण कल्याण परिषद ने जनता और प्रशासन की मदद कर मनाया परशुराम  जन्मोत्सव*


आज दिनांक 14-5-2021 को ब्राह्मण कल्याण परिषद द्वारा परशुराम जन्मोंत्सव को जरूरतमंद ओर प्रसाशन की मदद कर मनाया ।

 जयंती संयोजक मुकेश गौतम ओर नवजीत वशिष्ठ ने बताया कि  आज सुबह सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चार से परशुराम भगवान का श्रंगार कर आरती की गई। उसके उपरांत अरबन बैंक  के चैयरमेन सत्येश जी शर्मा  एवं ब्राह्मण कल्याण परिषद जिलाध्यक्ष तुषार पारीक ने ब्राह्मण समाज के जरूरतमंद पुजारियों को माला पहनाकर उन्हें राशन किट वितरित किये। सेवा कार्यक्रम की श्रंखला को जारी रखते हुए  सत्येश जी शर्मा  ने कोरोना महामारी में प्रसाशन की मदद करते हुए बूंदी सामान्य चिकित्सालय जाकर वहां पर पीएमओ प्रभाकर विजय जी को आईवी सेट- 500, केनुला - 800, डिस्पोजल सिरिंज - 3000 यूरो बेग - 50, केथेटर - 50  सोंपे जो कि  आमजन के काम आ सके। अरबन बैंक के चैयरमेन सत्येश जी शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण कल्याण परिषद  लगातार  भगवान परशुराम जी कर्मों का अनुशरण करते हुए ब्राह्मण समाज के उत्थान के कार्य कर रही है । 

जिलामहामंत्री रूपेश सनाढ्य ने बताया की ब्राह्मण कल्याण परिषद द्वारा परशुराम जन्मोत्सव से राशन किट वितरण योजना के तहत पहले चरण में 25 किट वितरित किये जाएंगे जिसकिशुरुआत आज भगवान परशुराम जी के आशीर्वाद से की गई । साथ कि परिषद एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगीता आयोजित कर रही है जिसमे भगवान परशुराम जी के जीवन से जुड़े प्रश्न किये जायेंगे जिसका परिणाम कल निकाला जाएगा जिसके निर्णायक अपूर्व दाधीच ओर सुनील जोशी , शुभ दाधीच रहेंगे । आज इस कार्यक्रम में चंदन जी शर्मा, विकास गौतम, चेतन पंचोली, देवांशु पारीक, रोहित शर्मा, कार्तिकेय शर्मा, सुशील शुक्ला  सोशियल डिस्टनसिंग के साथ आदि मौजूद रहे।