आज गुरुवार 24 जून 2021 को उदयपुर के महाराणा भोपाल हॉस्पिटल के बल्ड बैंक में मददगार हिंदुस्तानी टीम की ओर से अल्फिया इस्लाम शेख़ और नभ्य राजेश सोनी के जन्मदिन के मौके पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया



जिसमें 24 रक्तविरों ने रक्तदान किया और मददगार हिंदुस्तानी टीम के संस्थापक मोहम्मद इस्लाम शेख़ अशरफ़ी ने 65 वीं बार रक्तदान किया।


शिविर में सभी मददगार हिंदुस्तानी टीम के रक्तविरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कई रक्तविर रक्तदान करने के लिए उत्सुकता से शिविर में बल्ड बैंक तो आये लेकिन निराशा से वापस लौटना पड़ा।

क्योंकि कई रक्तविरों ने वैक्सीन लगवा रक्खी थी और उनको वैक्सीन लगवाए 15 दिन पूरे नही हुए थे।

कई महिला रक्तविरांगनाओ को भी हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से रक्तदान करने से रोका गया।

लेकिन मददगार हिंदुस्तानी टीम ऐसे सभी रक्तविरों को दिल से सलाम करती है जो इतनी उत्सुकता से ऐसे कठिन समय में भी रक्तदान करने बल्ड बैंक रक्तदान शिविर में पहुंचे।


मददगार हिंदुस्तानी टीम के कॉर्डिनेटर राजेश सोनी ने बताया कि हमारी टीम हर साल। 24 जून को हमारे दोनों बच्चों अल्फिया ओर नभ्य का जन्मदिन रक्तदान शिविर आयोजित करके मनाती है।और यह रक्त संग्रहण कर हमारी टीम बल्ड बैंक महाराणा भोपाल हॉस्पिटल को थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों और जरूरत मन्द गरीब, असहाय मरीजों के लिए दान करने का काम करती है।

आज रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तविरों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।और कई समाज सेवी लोगों को ओर अतिथियों का भी सम्मान किया गया।