टोंक  27 फ़रवरी 2021 को लोहार अहंगरान समाज का 3 सालाना  समारोह आयोजित किया गया जिसमे कौम अहंगरान (लौहार )समाज की तरफ़ से विश्वव्यापी कोरनो महामारी व लोक डाउन के दौरान  विषम परिस्थितियों में    मानव सेवा की कार्य किया और किसी भी प्रकार की मदद की उन लोगो को समाज की तरफ़ से कोरोना योध्दा मेमोरेंडम व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया, सम्मान समारोह के आयोजक मोहम्मद वसीम सैफी रहे सम्मान समारोह में निज़ामत सैफ़ी मोहम्मद आरिफ़ नागौरी ने की सभी कोरोना योद्धाओं को मेमोरंडम और प्रशस्ती पत्र अहंगरान समाज के ज़िम्मेदार बुजुर्गों के हाथ से दिलाया गया , साथ ही अहंगरान समाज के 10 बच्चे जिन्होंने कुरान हिफ़्ज़ मुकम्मल किया उन सभी की फूलों का हार पहनाकर व  शील्ड देकर हौसला अफ़ज़ाहि की गई, सम्मानित होने वाले कोरनो योद्धाओ में ,मौलान आमिर सिद्दकी, ज़हीर आलम, हक़ीक़त हसन, वैभव चोपड़ा,  मोहममद शाहिद सईद, सलाउद्दीन ख़ान, मुजीब आज़ाद ,अब्दुल रज़्ज़ाक, मसर्रत मियां, सय्यद इमरान अहमद नक़वी, डॉ वसीम मेडिकल ऑफिसर, मोलवी वसीम नदवी, यूसुफ ऐजाज़ी, जावेद मसूद,वसीम सैफी, सैफ़ी मोहममद आरिफ नागोरी बूंदी, ज़हीर प्रिंस, निसार अहमद, नासिर ख़ान, शामिल थे ।