इटावा के किसान भी उतरेंगे किसान आंदोलन में
- रात्रि चौपाल में किया संकल्प
सवाई माधोपुर । राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन के तहत जिले में भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा जनजागृति और धरने प्रदर्शन पड़ाव किया जा रहा है । शुक्रवार रात को इटावा गांव के किसानों की बालाजी मंदिर परिसर में रात्रि किसान चौपाल का आयोजन हुआ । किसानों ने एक राय होकर किसान आंदोलन में खड़े होने का निर्णय किया है ।

0 Comments