*मध्यप्रदेश में इस प्रकार की मांग पहली बार*


सूचनाधिकार 2005 की धारा 2(जे)(1) एवं 2(जे)(3) के तहत मध्यप्रदेश के जिला छिंदवाड़ा तहसील पांढुर्णा में पहली बार तेजस सुरजुसे द्वारा ग्राम मांगुरली में स्पॉट पर जाकर रिकॉर्ड एवं निर्मित कार्यो का निरीक्षण दिनांक 03 मार्च 2021 दिन बुधवार को वीडियो के निगरानी में कर सारे कार्यो की अपडेट मौका स्थल जांच कर पंचनामा तैयार किया जाएगा एवं संबंधित क्षेत्र में मिलने वाली धांधलियों की शिकायत उच्च अधिकारियों तक भेजी जायेगी एवं शाशन की राशि के दुरुपयोग मिलने पर संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने में इसकी शिकायत देकर एफ़ आई आर दर्ज की जाने की मांग रहेंगी ।