राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट विधानसभा में पेश करते समय भाषण के दौरान एक पेज ही पढ़ना भूल गए। कुल 109 पेज के बजट भाषण में गहलोत ने पेज नंबर 10 को पढ़ा ही नहीं। इस पेज पर चिकित्सा व स्वास्थ्य महकमें से जुड़ी आधा दर्जन घोषणाओं की जानकारी थी। ऐसे में दूसरे दिन गुरुवार को विधानसभा का प्रश्नकाल खत्म होने के बाद गहलोत ने उस पेज को पढ़ा। इसके लिए गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी से अनुमति मांगी थी।दरअसल,109 पेज के बजट भाषण में पेज नंबर नौ से सीधा 11 पढ़ दिया गया। इस कारण पेज नंबर 10 की घोषणाएं छूट गईं। सीएम से हुई इस चूक की सदन के अंदर और बाहर काफी चर्चा रही। प्रदेश में इस तरह का शायद यह पहला मामला था। हालांकि, बजट भाषण के आंकड़ों में गलती और कुछ बिंदु छूटने के मामले तो पहले भी दो बार हो चुके हैं । ऐसी ही एक गलती पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से हुई थी । पिछले बजट भाषण में गहलोत से कुछ बिंदु छूट गए थे।

0 Comments