जोधपुर के स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है और तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं, लेकिन कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं इन कानूनों को लेकर देश में कृषि क्षेत्र में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति या राकेश टिकैत से एक लाख लोगों के सामने मंच से बहस करने को तैयार हूं।
भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र की ओसियां विधानसभा के खेतासर गांव में बुधवार को आयोजित सती राजल माता मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शेखावत ने कहा कि 2018 में जब मैं कृषि राज्यमंत्री था, तब यही राकेश टिकैत इन कानूनों को मांग रहे थे, लेकिन आज राजनीति से प्रेरित होकर आंदोलन कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बार-बार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की बात होती है।

0 Comments