अवैध देषी पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस तथा कार के साथ गिरफ्तार:-
पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर श्री सुधीर चौधरी द्वारा जिला सवाई माधोपुर में अवैध बजरी खनन, परिवहन व निर्गमन की रोकथाम, रैकी करने वालों तथा असामाजिक तत्वो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने के संबंध मे दिये गये निर्देशानुसार श्री राकेष राजौरा आरपीएस वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर के सुपरविजन में कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 25.02.2021 को रात्रि गश्त के दौरान श्री राकेश कुमार उ0नि0 थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर मय श्री भीमसिंह हैड कानि. 1276 व गश्त जाप्ता द्वारा पीपलवाड़ा नहर से मुल्जिम मुशर्रफ पुत्र अल्लानूर मुसलमान गद्दी उम्र 32 वर्ष निवासी दौनायचा के कब्जे से एक ह्यूंडई आई10 कार, एक देशी पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है जिसके विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
इसी प्रकार आज रात्रि को गश्त के दौरान ग्राम भूखा से एक बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रोली व दो खाली ट्रेक्टर ट्रोलियो को धारा 38 पुलिस एक्ट के तहत जप्त किया गया। अवैध बजरी वाहनो की रैकी करने वाले तीन व्यक्ति 1. विकास पुत्र सूरजमल मीना निवासी करेल 2. राजेश पुत्र बृजलाल मीना निवाली करेल व 3. सुखराम पुत्र नंदलाल गुर्जर निवासी खिरनी को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक मारुति 800 कार व एक मोटर साईकिल भी जप्त की गई है।
वर्तमान मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक वृत ग्रामीण के नेतृत्व मे थाना क्षैत्र मे अवैध बजरी खनन, परिवहन व निर्गमन की रोकथाम, रैकी करने वालो तथा असामाजिक तत्वो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। Rajasthan Police, IndiaIgp Range BharatpurCMO Rajasthan

0 Comments