कोटा संभाग के दौरे पर रहेंगे राजस्थान सरपंच संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रोशन अली
विधानसभा के घेराव को लेकर कोटा संभाग के सरपंचों की लेंगे बेठक
कोटा 28 फरवरी राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले लंबे समय से आंदोलन कर रहे सरपंचों द्वारा 8 मार्च को राजस्थान विधानसभा के घेराव को सफल बनाने के लिए कोटा संभाग के सरपंचों की अहम बैठक 1 मार्च सोमवार को प्रेस क्लब कोटा के सभागार मैं रखी गई है इसमें सरपंच के कोटा संभाग प्रभारी व राजस्थान सरपंच संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रोशन आदि उपस्थित रहेंगे
राजस्थान सरपंच संघ के प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि विधानसभा के घेराव को लेकर जयपुर में 26 मार्च को राजस्थान सरपंच संघ की प्रदेश कार्यकारिणी व सरपंच संघ के जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई थी इसके तहत सभी संभाग मुख्यालयों पर सरपंचों की मीटिंग कर उन्हें आंदोलन की रणनीति बता ना प्रमुख है इस बैठक में सरपंच संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रोशन अली प्रदेश प्रवक्ता रफीक पठान प्रदेश मंत्री कुलदीप सिंह सरपंच संघ के झालावाड़ जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड़ कोटा जिला अध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू बूंदी जिला अध्यक्ष आनंदी लाल मीणा सहित कोटा बूंदी झालावाड़ व बारां के सरपंच व सरपंच संघ के सभी जिला व ब्लॉक अध्यक्ष तथा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शामिल रहेंगे

0 Comments