हरिमोहन शर्मा के पीसीसी उपाध्यक्ष बनने पर रक्तदान शिविर
में दिखा उत्साह
श्रृंखला के पहले शिविर में 55 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान
बूंदी । पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के पीसीसी उपाध्यक्ष बनाये जाने पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर श्रृंखला में शनिवार को ब्लड सुदामा सेवा संस्थान में ब्लड फोर लाईफ योजना के तहत आयोजित पहले रक्तदान शिविर में 55 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।शिविर में बून्दी नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल, उपसभापति लटूर भाई,अरबन बैंक अध्यक्ष सत्येश शर्मा,ब्लड फोर लाइफ योजना के संयोजक चर्मेश शर्मा, शिविर संयोजक हारून खान,लायन्स क्लब के अध्यक्ष निशांत नुवाल,कलाम भाई, रोहित बैरागी, कांग्रेस नेता बाबूलाल वर्मा, समाजसेवी राजेंद्र जैन ने रक्तदाताओं कस हौसला बढ़ाया।

0 Comments