गौगोर में किसान आंदोलन की रात्रि चौपाल


- जागृति अभियान

सवाई माधोपुर ।

भूप्रेमी परिवार संगठन के किसान आंदोलनकारियों ने शनिवार रात को 10 से 12 बजे तक किसानों की चौपाल की । इस मौके पर संगठन के मुकेश भूप्रेमी,प्रेमराज हिंदवाड़,रामसहाय बिलोपा,भवानी घुड़ासी,अमर सिंह ने कृषि कानून और MSP को लेकर चर्चा की । इस मौके पर गांव के किसान और बुजुर्गों में अल्लानुर डाइरेक्टर, कजोड़ सरपंच,गुलाब,जाकिर हुसैन,हारून खान,बाबू खान,सरताज,जलीस खान,सुफियान,बसरूद्दीन,शरीफ खान,नफीस खान,शमसुद्दीन,इड्या खान,रहमुद्दीन,नशरूद्दीन,नशरू हाजी,अल्लानुर,बदरुदीन,आबिद खान,अजीज खान,सरताज हाजी आदि मौजूद रहे ।