सरकार द्वारा  समाधान नहीं करने पर  दी परिणाम भुगतने की चेतावनी


मांगरोल/बारां संयुक्त किसान संघर्ष समिति के 9 वे स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष पर आयोजित विधानसभा क्षेत्र के तकरीबन 110 गांव के किसानों की किसान महापंचायत कृषि उपज मंडी मांगरोल में शुक्रवार को संपन्न हुई किसान पंचायत को समिति के संयोजक रामचंद्र मीणा जलोदा तेजाजी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि अध्यादेश किसानों के हित में कम और उद्योगपतियों के हित में ज्यादा कारगर सिद्ध होंगे सरकार को तत्काल इस प्रकार के कानूनों को निरस्त कर किसानों के हित में सही व कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है वही नहरी किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पवन यादव ने कहा कि किसानों से किए गए वादों को केंद्र व राज्य सरकार पूरा नहीं करती है तो आगामी समय में परिणाम भुगतने होंगे हाडोती किसान आंदोलन के संयोजक कुंदन चीता सहित नैनूराम बेरवा इटावा सुरेश गुर्जर कोटा सरपंच लखन महुवा, राजेन्द्र मीणा  पूर्व सरपंच योगेश बराणा  ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर जबरन थोपे गए कानूनों के खिलाफ किसानों से एकजुटता के साथ लड़ने का आह्वान किया वहीं  किसान मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष भीमसिंह कुंतल सरपंच प्रीति झाला किसान नेता यशवंत चोधरी कोटा , आदि वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र के साथ साथ राज्य सरकार पर भी चुनावों के दौरान किसानों से किए गए वादों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया,, सभा समापन के बाद समिति संयोजक रामचन्द्र मीणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानो का काफिला  नारेबाजी करते हुए कृषि उपज मंडी से वाहन रैली के रूप में उपजिला कलेक्टर कार्यलय पहुंचा  जहां केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग का ज्ञापन राष्टपति के नाम तथा  स्थानीय किसानों की मूलभूत समस्याओं का दस सूत्रीय मांगों का मांग पत्र मुख्य मंत्री  के नाम उपजिला कलेक्टर मांगरोल को सौंपते हुए तत्काल समाधान की मांग की गई,, राज्य सरकार के नाम दिए गए ज्ञापन में मुख्य रूप से , किसानों की कर्ज़ माफी सहित गेंहू ,चना, व सरसो की समर्थन मूल्य पर खरीद करने की प्रक्रिया को शीघ्र चालू करने की पुरजोर मांग की गई, वहीं तहसील में खाली पड़े पटवारियों के पदों को भरने के साथ सरकार की घोषणा अनुसार पंचायत मुख्यालयों पर गौशालाओं का निर्माण व मांगरोल में किसानो पर लगाए गए झूठे मुकदमों को निरस्त करने सहित ज्ञापन में अन्य कई प्रमुख मांगे शामिल की गई थी  कार्यक्रम में  समिति के तहसील अध्यक्ष शोभाग मुंडला उपाध्यक्ष विक्रम जाट , मीडिया प्रभारी महावीर मीणा मूडली, जगदीश मीणा मऊ, दीनदयाल भोज्याहेडी, राजेन्द्र सुमन मोतीपुरा, चेतराम सिसोदिया, महावीर नागर  मनमोहन मुंडला, इंद्रजीत भटवाड़ा, विनोद पापड़ली, रामगोपाल बेरवा, हंसराज मीणा प्रभुलाल  राजेन्द्र प्रशाद  गोबरी लाल बालापुरा,रामस्वरूप मीणा , पवन कुमार, जग्गनाथ मुंडला गंगाधर भगवान पूरा महावीर सुमन  सहित सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल थे