अबैध बजरी से भरे दो ट्रेक्टर ट्रौली जप्त चालक गिरप्तार
पुलिस थाना.कोतवाली सवाई माधोपुर. सुधीर चौधरी आई0पी0एस0 पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा जिला सवाई माधोपुर में अवैध बजरी खनन, परिवहन व निर्गमन की रोकथाम, रैकी करने वालों तथा असामाजिक तत्वो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने के संबंध मे दिये गये निर्देशानुसार श्री सुरेन्द्र कुमार दानोदिया आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक स0मा0 के निकट सुपरविजन में श्री राजकुमार पु0नि0 थानाधिकारी थाना कोतवाली स0मा0 के नेतृत्व में गठित टीम श्री विनोद कुमार उ0नि0 प्रभारी चौकी गणेषधाम थाना कोतवाली ने मय जाप्ता के कार्यवाही करते हुये अबैध बजरी से भरे दो ट्रेक्टर मय ट्रौली के जप्त किये तथा चालक श्री रामावतार उर्फ रामू पुत्र रामसिहं गुर्जर निवासी बाडोलास थाना सूरवाल को गिरफ्तार किया गया। अबैध बजरी के खनन एवं परिवहन के संबंध मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

0 Comments