*भीम आर्मी प्रमुख रावण दो दिवसीय दौरे पर पहुंचा वाराणसी सरकार पर जमकर साधा निशाना*
वाराणसी : भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचें. जहां पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए वाराणसी मंडल एवं आसपास के जिलों के पदाधिकारियों से होटल सुरभी में समीक्षा बैठक की. इसके बाद शाम को संत श्री रविदास मंदिर के जयन्ती की पूर्व संध्या परआयोजित होने वाले पर प्रकाश पर्व में शामिल होंगे.
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले वाराणसी पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से समीक्षा बैठक कर रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज हमारे कुलगुरू है उनकी जयंती है. दुनिया से संत समाज एवं गुरु लोग यहां आते हैं दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए मैं भी हर साल वाराणसी आता हूं. इसी सिलसिले में आया हूं, आज पार्टी कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव को देखते हुए समीक्षा बैठक की आगे 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव हैं . हमें उम्मीद है कि वह लोग बेहतर काम कर सकेंगे. जिसमें हमारे नेता कमर कर चुके हैं
*बाइट* *चंद्रशेखर रावण भीम आर्मी*
*गणेश कुमार की रिपोर्ट*

0 Comments