वर्षों से पदोन्नति के लिए प्रतीक्षारत ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में कार्यरत अभियंताओं को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा मिलेगा।


स्वास्थ्य विभाग में भी 2013 से कार्यरत फार्मासिस्ट कार्मिकों को जल्द ही पदोन्नति दी जाएगी।

इन कार्मिकों को पदोन्नति के अवसर देने के लिए संबंधित विभागों में पद क्रमोन्नत (पोस्ट अपग्रेडेशन) करने और कैडर की संरचना तैयार कर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

जलग्रहण विभाग से प्रतिनियुक्त अभियंताओं की वर्ष 1998-99 से 2012-13 के दौरान हुई 142 पदोन्नति नियमित होंगी एवं वंचित 225 अधिकारियों के लिए रास्ता खुलेगा।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज में अभियंताओं का कैडर पदस्थापित नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में अधिकारियों के पास पदोन्नति के अवसर नहीं थे। पदोन्नति के योग्य सभी कार्मिकों को संबंधित पदोन्नति वर्ष में लाभ देने के लिए विभिन्न स्तर पर एकबारीय अतिरिक्त पद सृजित होंगे।

पदोन्नति के लिए संबंधित विभिन्न सेवा नियमों, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव से जुड़े प्रावधानों का पालन आवश्यक होगा। जलग्रहण विकास विभाग के लगभग 367 अधिकारियों को कनिष्ठ अभियंता से लेकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता तक के पदों पर पदोन्नति का लाभ मिलेगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के कुल 4088 पद स्वीकृत हैं। तीन स्तर पर पदोन्नति के लिए 858 पदों का अपग्रेडेशन किया जाएगा।उच्चतम स्तर पर एक पद उप निदेशक फार्मासिस्ट और उसके नीचे अधीक्षक फार्मासिस्ट के 40 पद होंगे।वरिष्ठ फार्मासिस्ट के 817 पद क्रमोन्नत किए जाएंगे।

अधिकारियों को पदोन्नति से जुड़े प्रकरणों पर संवेदनशीलता से विचार करने एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए हैं। अधिकतर प्रकरणों को विभाग स्तर पर निस्तारित करें। प्रकरणों को बार-बार उच्च स्तर पर ले जाने या अधिक समय तक लम्बित रखने की कार्यशैली पर रोक लगे।