#जिला_स्पेशल_टीम_झालावाड़ #थाना_पिड़ावा

संगठित अपराधों की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए  करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 04 किलो 400 ग्राम जप्त किया गया।