मोबाइल फोन और एक छीन ली गयी स्कूटी के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 28.03.2021 को मोबाइल फोन छीनने के संबंध में थाना मंडावली में पूर्वाह्न 05.51 बजे PCR कॉल वीडी नंबर 29 A प्राप्त हुआ और उसी को ASI उमेश कुमार को सौंपा गया। कॉल मिलने पर कर्मचारियों के साथ एएसआई उमेश कुमार उस जगह पर पहुंचे, जहां शिकायतकर्ता ने बुलाया था। उन्होंने बताया कि आज लगभग 05.30 बजे जब वह गणेश नगर चौक से गुजर रहे थे तो काले रंग की स्कूटी पर सवार दो लड़के उनके हाथ से उनका मोबाइल फोन छीनकर मदर डेयरी की तरफ भाग गए। इसके लिए एक मामला FIR नंबर 134/21 Dt 28.03.2021 U/S 356/379/34 आईपीसी पंजीकृत किया गया था और जांच की गई थी। मामले को सुलझाने IPS ACP / मयूर विहार सचिन सिंघल के नेतृत्व में तथा मंडावली थान एसएचओ प्रशांत कुमार नेमा की देखरेख में एक विशेष टीम बनाई गयी जिसमे एएसआई उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेम पाल, कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल नितिन शामिल थे ।
जांच के दौरान स्थानीय जानकारी जुटाई गई और आरोपी मो सकीब S /O मोहम्मद कलीम R / O- तेजवीर का घर एच.एन.ओ. 03 गली नंबर 1 सेवा सदन ब्लॉक मंडावली दिल्ली, उम्र- 19 साल के साथ में एक जेसीएल को पकड़ा और उनके कब्जे से छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ और स्कूटी हीरो प्लेजर नंबर DL 6 SH 3177 जो की लूटपाट के लिए इस्तेमाल की जाती थी बरामद की गयी ।

0 Comments