केंद्र सरकार का पुतला दहन
- किसानों की होली भी सड़क पर
सवाई माधोपुर ।
किसान आंदोलन के तहत जिला कलेक्ट्रेट पर 73वें दिन से भूप्रेमी परिवार संगठन के बैनर तले किसानों का धरना प्रदर्शन और दिन-रात का पड़ाव जारी है । होली के त्यौहार पर भी किसान सड़क पर है । किसानों ने आज केंद्र सरकार के पुतले का दहन किया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह,कृषि मंत्री मनोज तोमर,रेल मंत्री पीयूष गोयल स्थानीय सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का पुतला बनाया गया । इस मौके पर किसानों ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि होलिका दहन के साथ केंद्र सरकार का भी पुतला दहन कर कृषि कानूनों के वापस कराने और एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून बनाने की मांग करनी चाहिए । जयकिशन पटेल,प्रेमराज हिंदवाड़,हाजी हिमायत अली,भवानी घुड़ासी,रामसहाय बिलोपा,केदार घुड़ासी,रामलाल,शंकर क्यावड,शंकर पीलोदा,रतिराम पटेल,रामजीलाल कुम्हार आदि धरने पर बैठे ।

0 Comments