व्यावसायी की हत्या के बाद रंगदारी का पर्चा फेंकने वाला रंगदार गिरफ्तार ।


सीतामढ़ी : जिला की पुलिस ने रंगदारी का पर्चा फेंक कर सनसनी फैलाने वाले रंगदार को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार बसबरिया लक्ष्मीनगर वार्ड नम्बर 2 निवासी मनोज कुमार के 19 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।


नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि--बीते 25 फरवरी को बालू सीमेंट व्यावसायी विजय भागवानी की गोली मार कर हत्या कर दिया गया था,जिसके बाद व्यावसायियों से रंगदारी देने के लिए पर्चा फेंका गया था,उक्त रंगदार को गिरफ्तार कर लिया गया है