जिले में शांतिपूर्ण एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने एवम इस अवसर पर जिले की विधिव्यवस्था संधारण को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा एवम एसपी अनिल कुमार ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले के 256 स्थानों पर 512 तेजतर्रार दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो को प्रतिनियुक्त किया है,साथ ही काफी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।
किसी भी परिस्थिति से तुरंत निपटने हेतू थाना स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम बनाया गया है । जिले की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर दिनांक 25-03-2021 से 31-03-2021 तक समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है,जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रणकक्ष का दूरभाष नंबर06226-250316 है।जिला नियंत्रण कक्ष में ब्रजवाहन,अश्रुदल, एम्बुलेंस, अग्निशमन आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला साइबर सेल के साथ-साथ सूचना जनसंपर्क की सोशल मीडिया टीम को सक्रिय कर दिया गया है जो 24 घण्टे सोशल मीडिया पर निगाह रख रही है। वही दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने परिचर्चा भवन में जिलास्तरीय एवम प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो के साथ बैठक कर उपस्थित पदाधिकारीयो कई दिशा निर्देश भी दिए ।
1. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। होली पर्व के अवसर पर लोग बाहर से घर भी आ रहे है, ऐसी स्थिति मे हमे वेहद सतर्क एवम अलर्ट मोड में रहने की जरूरत है।
2. कहीं भी सार्वजनिक स्तर पर बड़ा आयोजन नहीं हो इसका हमें विशेष ध्यान रखना होगा।
3. DJ एवं लाउडस्पीकर पर होली में पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिया गया।
उलंघन पाए जाने पर डीजे मालिक का लाइसेंस रद्द करने एवं उसके डीजे को सील करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
4. जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायत निर्वाचन 2021 का मतदान सन्निकट है।
इस पर्व में राजनीतिक विद्वेष को लेकर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
ऐसी स्थिति में इस पर्व के अवसर पर काफी सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता है।
5. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि, सभी अग्निशाम वाहन तैयार स्थिति में उपलब्ध रखेंगे।
6. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों /स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सभी आवश्यक दवाओं के साथ सुनिश्चित कराएंगे
एंबुलेंस भी लगातार तैयार स्थिति में उपलब्ध रखेंगे, जो आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जा सके।
साभार : डीपीआरओ, सीतामढ़ी ।

0 Comments