पिछले 6 माह से जिले में कृषि कानून,एमएससी की गारंटी और आंदोलन को लेकर जगाई जा रही है अलख

- कलेक्ट्रेट पर ढाई महीने से पड़ाव जारी

- 65 गांव कर चुके हैं रैली और धरना प्रदर्शन 

- 170 गांवों में की जा चुकी है रात्रि चौपाल और नुक्कड़ सभाएं

सवाई माधोपुर ।

जिले में कृषि कानूनों के विरोध और एमएसपी की गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार द्वारा पिछले 6 माह से लगातार गांव गांव जाकर अलख जगाई जा रही है । आंदोलन को 30 सदस्य कार्यकारिणी चला रही है । 17 जनवरी से कलेक्ट्रेट पर दिन रात का किसान और आम लोगों का पड़ाव जारी है । इसी तरह 18 सितंबर से गांव गांव नुक्कड़ सभाएं और रात्रि चौपाल कर जागृति अभियान चलाया जा रहा है । अब तक 65 गांव कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन और रैलिया निकाल कर राष्ट्रीय किसान आंदोलन को समर्थन कर चुके हैं । आंदोलन के दौरान कलेक्ट्रेट पर ही किसान अपना खाना पीना करते हैं । अच्छे बुरे मौसम के बीच दिन-रात टेंट में रहकर सरकार से अपनी मांगे मनवाने की जिद पर अड़े हैं । आंदोलन से जुड़े प्रेमराज हिंदवाड़ ने बताया कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं हो जाएंगे और एमएसपी पर कानून नहीं बन जाएगा तब तक जिले सहित आसपास के अन्य जिलों में भी आंदोलन को मजबूत किया जाएगा ।