राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में जनसभा को अशोक गहलोत ने संम्बोधित




करते हुवे कहा

 ये चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं हैं। अभी तीन जगह चुनाव हो रहे हैं, हमने सब जगह ये बात कही है कि अगर एक सीट जीत जाती है बीजेपी, तो खाली 72 हैं, 73 हो जाएंगे उनके तो, पर अगर एक सीट पर आपका आशीर्वाद मिलता है कांग्रेस को और जिताते हो आप कांग्रेस को, तो उसमें कई बड़े संदेश जाएंगे। एक तो सरकार की मजबूती का, जिससे कि हम ढाई साल तक और मजबूती से आपकी सेवा कर सकें। ये तो लोकतंत्र है, आप माई-बाप हो, आप जिसको आशीर्वाद देते हो वो ही वार्ड पंच बनता है गांवों में, सरपंच बनता है, एमएलए बनता है, एमपी बनता है और आपके वोटों के आधार पर ही राय बनती है सबकी कि भई जनता किसके साथ में है। अगर आप साथ मेरा दोगे, कांग्रेस का दोगे, हम सबका दोगे तो अधिकारी भी समझ जाएंगे कि भई सरकार के साथ में पूरी जनता खड़ी है, तो वो दौड़-दौड़कर काम भी करेंगे, आपको न्याय दिलाएंगे, आपको मान-सम्मान देंगे चाहे वो पटवारी और ग्राम सेवक भी क्यों नहीं हों। सरकार मजबूत रहनी चाहिए हमेशा।