*प्लास्टिक के दानों की आड़ में अवैध डोडा चुरा परिवहन करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार व 371 किलो400 ग्राम अवैध डोडा चूरा  सहित ट्रक जप्त*                          

*चित्तौरगढ़ जिला विशेष



टीम व थाना भादसोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई*!

    *चित्तौरगढ़*।    श्री दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद- फरोख्त व परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम  को कल दिनांक 23-03 2021 की रात्रि को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि  मंगलवाड की तरफ से आने वाले एक ट्रक में अवैध डोडा भरा हुआ है   जिसके जल्दी निकलने  की पूर्ण संभावना है | सूचना पर कार्यवाही हेतु अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक  हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम के ललित कुमार हैड कानि , कमलेश कुमार हैड कानि  , कानि रामावतार,   चालक  सुनिल के एवं थानाधिकारी  भादसोड़ा भवानी शंकर  उपनिरीक्षक मय जाप्ता के भादसोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरधारी हाईवे पुलिया पर नाकाबंदी की गई | सूचना के मुताबिक एक ट्रक पीबी 65 पी 4417 आता हुआ दिखाई दिया जिसे जाप्ता पुलिस  ने हाथ का इशारा देते हुए रुकवाया चालक ट्रक सहित मौके से भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस जाप्ते ने घेरा देकर रोका तथा चालक को पकड़ कर नाम पता पूछा तो उसने अपना  नाम सुरेंद्र पिता छैल सिंह जाति काम्बोज उम्र 65 साल निवासी धर्मगढ़ थाना बनूड जिला पटियाला (पंजाब )होना बताया | ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक के दाने से भरे हुए 767 कट्टे  मिले जो बिल्टी का माल था जो वापी गुजरात से भरकर हरियाणा ले जाया जा रहा था | साथ ही  प्लास्टिक के दानों के कट्टो के निचे 11 कट्टो में पीसा हुआ व अर्द्ध कुचला हुआ अवैध डोडा चूरा  छिपाया हुआ मिला । सुरेन्द्र से उक्त डोडाचूरा को परिवहन करने के बारे में   लाइंसेंस / अनुज्ञापत्र के  बारे मेँ पूछा गया तो नही होना बताया |   उक्त अवैध  डोडा चूरा का  मौके पर ही वजन किया गया तो कुल वजन 371 किलो 400 ग्राम हुआ  | उक्त डोडा चूरा   व ट्रक को वजह सबूत जब्त किया गया तथा  सुरेन्द्र को अवैध डोडा चूरा  परिवहन करने के कारण एनडीपीएस एक्ट में मौके से गिरफ्तार किया गया । उक्त आरोपी  से उक्त अवैध डोडा चूरा के बारे में पूछताछ की तो उक्त बरामद सुदा डोडा चूरा मंगलवाड़ से आगे नारायणपुरा टोल प्लाजा (उदयपुर)के पास चामुंडा होटल से लाना व जसविंदर सिंह उर्फ पहलवान सिंह पिता सरदारा सिंह निवासी मोही खुराड तहसील राजपुरा जिला पटियाला (पंजाब  )के पास ले जाना बताया    । बाद कार्यवाही के सुरेन्द्र के खिलाफ  थाना  भादसोड़ा पर अपराध धारा 8/15  एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।उक्त  प्रकरण का अनुसंधान श्री घनश्याम सिंह थानाधिकारी थाना मंडफिया द्वारा  किया जा रहा है।