पुलिस थाना जावदा जिला चित्तौड़गढ़

एनडीपीएस एक्ट के अपराध का आरोपी गिरफ्तार



पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ के अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना भैंसरोडगढ़ द्वारा 17 मार्च 2021 को एक बोलेरो वाहन जप्त करते हुए साढे 86 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त किया था जिसमें एक व्यक्ति विनोद गुर्जर मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा अन्य दो साथी अपराधी मौके पर से फरार होने में सफल हो गए थे उक्त संबंध का थाना भैंसरोडगढ़ पर अपराध 27/ 2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जा कर मामले का अनुसंधान श्री  सुरेंद्र सिंह शक्तावत थानाधिकारी पुलिस थाना जावदा द्वारा किया जा रहा है , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा तृप्ति विजयवर्गीय एवं श्री झाबरमल यादव  पुलिस उप अधीक्षक वृत्त रावतभाटा के निर्देशन में  थानाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह शक्तावत मय जाप्ता सत्यवीर कानि 1178, डूंगर सिंह कानि 1590 के द्वारा  इसी मामले में फरार चल रहे दो  में से एक अभियुक्त जगदीश पिता प्यारा गुर्जर निवासी गुर्जरों की मोरवन पुलिस थाना जावदा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिस आरोपी के द्वारा इस मामले में दिनांक 17 मार्च 2021 को मादक पदार्थ डोडा चूरा से भरी हुई बोलेरो मौके पर चलाई जा कर ले जाई जा रही थी तथा मौके पर ही गिरफ्तार शुदा विनोद  पिता अमर लाल गुर्जर निवासी फुटपाल थाना भैंसरोडगढ़ सहित दोनों ही अभियुक्तों को श्रीमान  एनडीपीएस कोर्ट संख्या एक चित्तौड़गढ़ के समक्ष पेश कर पीसी रिमाण्ड लिया ।