नव निर्वाचित बाल कल्याण समिति का स्वागत सम्मान पूर्व सदस्यों का विदाई समारोह आयोजित 


बून्दी बाल कल्याण समिति बून्दी परिसर में बुधवार को आम्रपाली प्रशिक्षण संस्थान देवली टोंक द्वारा संचालित ए पी एस निराश्रित बालगृह हिण्डोली संस्था सचिव माया सुवालका के प्रतिनिधि के रूप में अधीक्षक रामप्रकाश शर्मा और धर्मेन्द्र सुवालका ने नव निर्वाचित बाल कल्याण समिति अध्य्क्ष सीमा पोद्दार सदस्य मीनाक्षी मेवाड़ा ,घनश्याम दुबे ,छुट्टन लाल शर्मा ,रोहित कुमार साथ ही जे जे बी बोर्ड सदस्य राजकुमार दाधीच ,नीतू नुवाल  राजकीय सम्प्रेषण गृह अधीक्षक हुकुमचंद जाजोरिया का माला ओर शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया साथ ही पूर्व बाल कल्याण समिति का संस्था की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें अध्य्क्ष चतुर्भुज महावर सदस्य डॉक्टर सुलोचना शर्मा साधना श्रंगी अंजना जैन शोभा कास्ट सदस्यों को माला ओर शॉल ओढ़ाकर विदाई समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में पूर्व अध्य्क्ष महावर ने बताया कि अपने कार्यकाल में बच्चो के मामले को गम्भीरता से लिया और उनका निस्तारण किया मेरे साथ सभी सदस्यों का अच्छा सहयोग रहा आगे भी हम बच्चो पर कार्य करते रहेंगे । वर्तमान अध्य्क्ष पोदार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हम सभी सदस्य बच्चो के मामले में गहनता से जानकारी कर उस पर निर्णय करेंगे । सदस्य मेवाड़ा ओर दुबे ने बताया कि हमे बच्चो से जुड़े मामले में कानून के तहत कार्य करेंगे वही जेजेबी के सदस्य दाधीच ओर नुवाल ने बताया कि कानून सब के लिए एक है कानून के साथ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करे तो ओर अच्छा परिणाम रहता है । डॉक्टर सुलोचना शर्मा ने अपने कार्यकाल को बेस्ट कार्यकाल बताया ।शर्मा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र सुवालका ने किया कार्यक्रम के दौरान रामभवन गौतम ,रमणी शंकर गोस्वामी, रुबीना बानो ,मनीष कुमावत ,राकेश शर्मा ,महेंद्र सिंह महावीर आदि उपस्थित रहे ।।