*डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 38वां दीक्षांत  समारोह सकुशल संपन्न* 


संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथिके रुप मे अखिलेश मिश्र हुए शामिलl   विश्वविद्यालय के समारोह की अध्यक्षता माननिय राज्यपाल आनंदीबेन ने कीl विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा राज्यपाल महोदया का स्वागत गायन और वंदन से किया गयाl  राज्यपाल महोदय ने इस समारोह के अवसर पर डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय को संस्कृत भाषा का एक केंद्र बताया है जहां पूरे विश्व से लोग आते हैं भारतीय संस्कृति को सीखते हैं और संस्कृत का अध्ययन व अनुसंधान करते हैं संस्कृत भारतीय सभ्यता का एक अभिन्न अंग है जिसमें मानव समाज का मूल समाहित हैl 

 इस समारोह में परीक्षाओं में श्रेष्ठ आने पर छात्रों को माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा मेडल और सम्मान दिया गया सम्मान पाकर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी

*गणेश कुमार की रिपोर्ट*