*नदीम अहमद*
*हरयाणा प्रमुख*
आज *विंग्स संजसेवी संस्था* के सहयोग से *राष्ट्रीय सेवा योजना (आर्यकन्या महाविद्यालय)* के तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत रक्तदान शिविर
का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अधिकारी डॉ० शारदा सिंह (प्रथम इकाई) एवं डॉ० स्वाति भदौरिया (द्वितीय इकाई) रही समस्त कार्यक्रम में आर्यकन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ० दीप्ति भदौरिया संरक्षिका की भूमिका में उपस्थित रही।
इस रक्तदान शिविर को विंग्स संस्था के द्वारा चल रही मुहिम विंग्स रेड आर्मी जो कि रक्तदान के क्षेत्र में अपनी सामाजिक सेवाएं देती है ने सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया। इस रक्तदान में सफलता पूर्वक 16 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें आर्यकन्या महाविद्यालय की छात्राएं एवं विंग्स संस्था के सदस्य शामिल रहे। विंग्स समाजसेवी संस्था रक्तदान की गंभीरता को समझती है और इस क्षेत्र में विगत वर्षों से गृहनगर व देश के अन्य जिलों में भी अपनी सेवाएं दे रहीं है इस दौरान विंग्स के साथ सैकड़ों रक्तदानियों का कारवां जुड़ चुका है।
आज के शिविर में विंग्स के अधिकारी गण, अध्यक्ष अंकित साहू, उपाध्यक्ष एवं मुहिम समन्वयक शैफाली गोस्वामी, हेमंत शर्मा, प्रियंका श्रीवास, महेंद्र रसानिया, रजत गोस्वामी, अंकित बाजपाई, राशिद खान, किरन सिंह, अफजल खान, अंकित राय, विशेष खत्री, आशीष माहौर, शुभम साहू, राहुल माहौर, मोहिनी तिवारी, प्रज्ञा, शिवम् लखेरा, अभिषेक कनोजिया,सुमित गोस्वामी, पूजा यादव, दीक्षा यादव, अमिता सिंह, निधि त्रिवेदी आदि सदस्य उपस्थित रहें। जिन्होंने रक्तदान किया उनके नाम है निधि त्रिवेदी, भूमिका साहू, साहिबा, शिवानी, साक्षी, पलक,अंजली, नंदिनी, सोनम, नेहा, पूजा साहू, नेहा राजपूत, दीक्षा, गजेंद्र, अरुण सोनी, हनी शर्मा ने रक्तदान किया।


0 Comments