#जिला_कलक्टर_Bundi की अपील, परिवार के अन्य सदस्यों को भी लाएं और सुरक्षा का टीका लगवाएं
-जिले में 45 साल एवं अधिक आयु के लिए टीकाकरण आज होेगा शुरू
बूंदी, 31 मार्च। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संचालित टीकाकरण अभियान में गुरूवार से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू होगा। बूंदी शहर में चैगान गेट स्कूल, बूंदी चिकित्सालय की एमसीएच विंग, रेडक्रास, यूपीएचसी रजतगृह, बालचंदपाडा, खोजागेट स्कूल, अनुराग नर्सिंग होम में स्थापित कोविड-19 वेक्सीनेशन सेेंटरों पर इस आयु वर्ग के व्यक्ति टीकाकरण करवा सकेंगे। इसके अलावा जिले के सभी उपखण्डों की सीएचसी एवं पीएचसी पर भी 45 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लोग टीकाकरण करवा सकेंगे।
*परिवार के अन्य सदस्यों को भी साथ लाएं*
जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 45 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का गुरूवार से टीकाकरण शुरू होने जा रहा है
। उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस आयु वर्ग के व्यक्ति स्वयं टीकाकरण के लिए आएं और साथ में परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लाकर सुरक्षा का टीका लगवाए। उन्होंने कहा कि वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। टीकाकरण से ही संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।

0 Comments