61 वे गांव के रूप में 69 वें दिन जैतपुर के किसानों ने रैली निकालकर किया कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन
- कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम दिया 49 वें नंबर का ज्ञापन
सवाई माधोपुर । फसल का जोरदार काम होने और मौसम के भी तेवर बिगड़ने के बावजूद किसान आंदोलन में लगातार आगे आ रहे हैं । जिले में किसान आंदोलन के आज 69 दिन हो गए हैं । भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा कलेक्ट्रेट पर पड़ाव जारी है । आज 61 वे गांव के रूप में जैतपुर के किसान और नौजवान सहित आम आदमियों ने मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया । रफीक मोहम्मद ने कहा कि किसानों की राष्ट्रव्यापी मांग कृषि कानून वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने को लेकर कहा कि अभी किसान घर घर जागरूक किया जा रहा है । होली के बाद आंदोलन मजबूत होगा । जिले से कुछ टोलियां अब दिल्ली सहित अन्य जगहों पर चल रहे आंदोलन में भी भेजी जाएगी । जैतपुर के किसानों में रहीमुद्दीन हाजी ,हाजी अब्दुल मजीद, सरपंच मोहम्मद हनीफ,अब्दुल लतीफ,रमेश चावला,सदरुद्दीन,नकीम,असरार,अकेबर,नवरंग,रईस शामिल रहे ।


0 Comments