आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय का दौरा किया यहाँ चल रहे कोविड-19 टीकाकरण  (vaccination) व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अस्पताल मे जच्चा-बच्चा के इलाज कि व्यवस्थाओं का निरिक्षण भी किया।वार्ड मे भर्ती मरीज़ों से मुलाकात कर उनकी कुक्षलक्षेम पुछी।

अधिक्षक डॉ आशा वर्मा,डॉ शालिनी राठौड़,डॉ अब्दुल रऊफ़ और नर्सिंग सुप्रिंटेडेंट लक्ष्मी कान्त साथ में मौजूद रहे।