कांसीर के सैंकड़ों किसानों ने 50 ट्रेक्टर ट्रॉलियों और सेकंडों मोटरसाइकिलों के साथ निकाली रैली

- किसानों ने दिया दिनभर धरना 

सवाई माधोपुर ।

पिछले 6 माह से जिले में भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा किसान-मजदूर आंदोलन चलाया जा रहा है । 58 दिन से कलेक्ट्रेट पर किसानों मजदूरों का पड़ाव चल रहा है । आज पड़ाव और धरने प्रदर्शन में कांसीर गांव के सैकड़ों किसान मजदूर और आम लोग 50 ट्रेक्टर ट्रॉलियों और सैकड़ों मोटरसाइकिलों के साथ रैली के रूप में आये । रैली मुख्य बजरिया होते हुए शहर भेरू दरवाजे से होते हुए कलेक्ट्रेट तक निकाली । 

रैली में किसानों के साथ अपने हाथों में तख्तियां,तिरंगे लेकर कृषि विरोधी तीनों काले कानून वापस कराने और एमएसपी की गारंटी देने की मांग करते नजर आए । उसके बाद सभी किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया । कांसीर के रईस खान,सलीम खान,सिराज खान,इरफान खान, फिरोज खान,मोहम्मद खान,वारिस खान,आसिफ अली,आबिद खान, तालीम खान,सिकन्दर खान,तालिब खान,नावेद खान,माजिद,मुस्ताक, मुजफ्फर हुसैन,सरफुद्दीन,सलीम, फारूक अली,कलाम हाजी, कमरुद्दीन,फारुख खान,बाबू उद्दीन, अल्लादीन,इशाक अली,फारूक अली,मोहम्मद खान,हाजी कमरुद्दीन आदि ने संबोधित किया । सभी वक्ताओं ने एकमत होकर कृषि कानून वापस लेने और एमएससी की गारंटी कानून बनाने की मांग की है ।

इसी तरह आंदोलन में लगातार योगदान दे रहे अबसार भूप्रेमी,प्रेमराज हिन्दवाड़,जयनारायण चौधरी,शंकर पीलोदा,रामसहाय बिलोपा,भवानी घुड़ासी,मोतीलाल निनोनी,केदार घुड़ासी,  आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।