52 दिन से कलेक्ट्रेट पर किसानों का पड़ाव
आज गौगोर के किसानों ने वाहन रैली निकालकर सांसद दिया कुमारी के कार्यालय को घेरा
- मंडी यूनियन के पदाधिकारियों ने भी किया किसान आंदोलन का समर्थन
सवाई माधोपुर ।
जिला मुख्यालय पर सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार के नेतृत्व में पिछले 52 दिन से किसानों और नौजवानों का पड़ाव चल रहा है । रोज अलग-अलग गांवों के किसान धरना प्रदर्शन करते हैं । आज गोगोर गांव के किसान सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली तिरंगे और तख्तियां के साथ अपने गांव से आए । गौगोर के किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया इसके बाद वाहन रैली के रूप में मुख्य बाजार होते हुए पूर्व विधायक और राजसमंद के वर्तमान सांसद दिया कुमारी के कार्यालय पर घेराव करके किसानों ने मांग की है कि काले कानून वापस करवाने के लिए सांसद दिया कुमारी को किसानों के साथ आना चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए । इस बारे में हाजी नसरुद्दीन, रतिराम पटेल,रामलाल पटेल,हाजी अल्लानूर डायरेक्टर आदि ने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं हो जाएंगे और किसानों को एमएसपी की गारंटी नही दी जाती तब तक हम गांव गांव के किसान इस आंदोलन को मजबूती देते रहेंगे । इसी तरह आज मंडी यूनियन के 5 पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने भी पड़ाव स्थल पर पहुंचकर किसानों का समर्थन किया जिनमें में दीनदयाल अग्रवाल महामंत्री,दुर्गाप्रसाद सिंघल, हेमराज,दिनेशचंद ,अशोक कुमार शामिल है ।
इसी तरह गौगौर के किसानों में हाजी नसरुद्दीन, हाजी अल्लानूर डायरेक्टर,ईदया सेक्रेटरी,नसरुद्दीन मेंबर,सरताज अध्यक्ष,जलीस खान,बाबूभाई,नबीशेर मास्टर,शरीफ दुकानदार,नफीस खान, अंसार मेंबर,कजोड़ सरपंच, हाफिज गनी,हाजी सरफुद्दीन,सलीम खान सहित सैकड़ों किसान और नौजवान शामिल हुए ।
सवाई माधोपुर में आंदोलन को चलाने वाली कमेटी में पटेल जयकिशन,प्रेमराज हिन्दवाड़,अबसार भूप्रेमी,बलराम मैनपुरा,रतिराम पटेल,रामलाल पटेल,शंकर पीलोदा,प्रहलाद खेड़ा,लतीफ खान,भवानी घुड़ासी,आकाश रांवल,रामनिवास पटेल,शंकर क्यावड आदि शामिल है ।


0 Comments