राजेन्द्र राठौड़ नेता उपप्रतिपक्ष ने कहा है कि सदन में शिक्षा मंत्री Govind Singh Dotasra जी ने ''शिक्षा विभाग में कार्यरत 10 हजार पैराटीचर और 27 हजार ग्राम पंचायत सहायकों को नियमित करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है'' की बात कहकर नियमितीकरण की बाट जोह रहे पैराटीचर्स व ग्राम पंचायत सहायकों के सपनों को कुचलने का काम किया है। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ सरकार संविदाकर्मियों के लिए कमेटी का निर्माण करती है। CM बजट में संविदाकर्मियों के लिए सेवा नियम बनाने की घोषणा करते हैं और अब शिक्षा मंत्री का ऐसा बयान देना सरकार द्वारा उन्हें नियमितिकरण नहीं करने की मंशा को स्पष्ट रूप से प्रकट कर रहा है।


कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर साफ है


। विगत चुनाव में भी कांग्रेस ने घोषणा पत्र में पैराटीचर्स के नियमितीकरण का वादा किया था लेकिन अब अपने वादे से मुकर रही है। चुनाव के पहले कर्मचारियों को भ्रमित कर सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस सरकार वादों से यू-टर्न लेने में माहिर है। चुनावों में झूठ का पुलिंदा जनता और कर्मचारियों के समक्ष रखकर सत्ता में आसीन होने वाली कांग्रेस सरकार के लोक लुभावनी वादे की सच्चाई को हर कोई भली-भांति समझ चुका है। कांग्रेस सरकार की प्रत्येक वादाखिलाफी का आगामी उपचुनाव में माकूल जवाब देने के लिए जनता ने कमर कस ली है