12 साल से फरार स्थाई वारण्टी गिरफ्तार
थाना पानरवा जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री अन्नत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उदयपुर व भुपेन्द्र कुमार वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरविजन में अमराराम थानाधिकारी पानरवा मय टीम ने थाना हाजा के प्रकरण में 406,420,120बी भादस में पिछले 12 साल से फरार मफरूर, स्थायी वारण्टी अभियुक्त सुखदेव पिता तेजदान निवासी चिलोडा, नरोडा, अहमदाबाद गुजरात को गिरफतार कर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया,जहां से अभियुक्त सुखदेव को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

0 Comments