जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चारागाह विकास समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित


ग्राम पंचायतों में चारागाह विकास के हो अधिकाधिक कार्य, रोजगार को मिले बढावा -जिला प्रमुख




बूंदी। ग्रामीण विकास विभाग की महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जिला स्तरीय बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समिति के सदस्यों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला प्रमुख चद्रावती कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।


इस दौरान जिला प्रमुख ने कहा कि पंचायतों में उपलब्ध चारागाह भूमि का विकास पंचायत के जन समूह की सामूहिक सहभागिता से विकसित की जावे। विभिन्न योजनाओं के तहत चारागाह भूमि का विकास करवाया जावे। उन्होंने कहा कि चारागाह विकास से पंचायतों में रोजगार उपलब्ध होने के साथ-साथ नियमानुसार पंचायतों की निजी आय में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों की और से विकास कार्यो को करवाये जाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।


इस दौरान समिति के सह अध्यक्ष जिला कलक्टर श्री आशीष गुप्ता ने कहा कि जिले में प्रारंभिक 15 चारागाह विकास के कार्य मौडल के रूप में विकसित किय जावे। इस हेतु गैर सरकारी संस्थानों का भी नियमानुसार सहयोग लिया जावे। चारागाह भूमि में वर्षा ऋतु प्रांरभ होने से पूर्व ही सभी आवश्यक तैयारिया पूर्ण की जावे। इस दौरान समिति के सदस्य सचिव मुख्य कार्यकारी मुरलीधर प्रतिहार ने पंचायतीराज एक्ट के तहत दर्ज चारागाह भूमि एवं उनके पंचायतों को अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


इस दौरान आईटीसी मिशन सुनहरा कल की शामलात की पुर्नस्थापना के लिए ग्रामीण समुदायों का क्षमतावर्धन कार्यक्रम के तहत एफईएस संस्था के कार्यक्रम समन्वयक उमेश पालीवाल ने पाॅवर पोंइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया। वृत्ती संस्थान की राजस्थान समन्वयक सुश्री पूनम कुलश्रेष्ठ ने ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रम को बढावा देने के प्रावधानों की जानकारी दी। अधिशाषी अभियंता ईजीएस प्रियव्रत सिंह ने शामलात पहल तथा महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत एक गांव चार काम के तहत करवाये जाने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।


इस दौरान उप प्रमुख बंशीलाल मीणा, पंचायत समिति बूंदी की प्रधान श्रीमती प्रेम बाई, उपखण्ड अधिकारी के पाटन एच. डिल्लन सिंह, अधीक्षण अभियंता वाॅटरशेड सी.एल.सालवी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कन्हैया लाल युगल, राजीविका के डीपीएम इकबाल हुसैन, पंचायत समिति नैनवां के विकास अधिकारी जतन सिंह गुर्जर, बूंदी की श्रीमती जगजीवन, सर्व मंगल ग्रामीण विकास संस्थान के सीईओ लक्ष्मी शंकर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।