नेशनलिस्ट राजगुरु नरपत सिंह ने कलक्टर को शहीद भगत सिंह पुलिया की बदहाल स्थिति से अवगत कराया
उदयपुर । नेशनलिस्ट राजगुरु नरपत सिंह ने बुधवार को जिला कलक्टर चेतन देवड़ा को उदयपुर ठोकर स्थित शहीद भगत सिंह पुलिया की बदहाल स्थिति से अवगत कराया, नेशनलिस्ट राजगुरु नरपत सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन वीर क्रांतिकारियो ने अपने प्राण त्याग कर सर्वोच्च् बलिदान दिया उन्हीं वीर शहीदों को भारत सरकार उनके बलिदान और शहादत के 89 वर्ष और हमारे देश की आजादी के 74 वर्षो बाद भी आधिकारिक तौर पर शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है यह हम सभी का दुर्भाग्य है ,जबकि शहीद भगत सिंह जी की 100वी जन्म जयंती पर रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया ने इनके सम्मान में 5 रुपये का सिक्का भी जारी किया था , तो फिर इन्हें आधिकारिक तौर पर शहीद का दर्जा देने में दोगला या सौतेला व्यवहार सरकारो द्वारा क्यों किया जा रहा है ?
साथ ही राजगुरु ने बताया कि उदयपुर ठोकर स्थित शहीद भगत सिंह पुलिया स्थानीय सरकार एवं नगर निगम द्वारा बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जाता है क्योकि इस पुलिया पर मार्बल टूट चूका है , मूर्ति स्तम्भ टूट चुका है , पट्टीया टूट और उखड़ चुकी है , कभी भी साफ सफाई नहीं होती है ,तो राजगुरु ने आगामी 23 मार्च ( राष्ट्रीय शहीद दिवस ) तक पुलिया एवं पार्क को सही मरम्मत करवाकर सही करवाने की बात कहीं |
इस पर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि जल्द् से जल्द नगर निगम को आदेश देकर यह कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा |



0 Comments