किसानों ने धान मंडी में किया विरोध प्रदर्शन
संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में आज बूंदी की कृषि उपज मंडी में अखिल भारतीय किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति व अखिल भारतीय किसान सभा तथा सर्वोदय मंडल के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं वह किसानों ने एफसीआई बचाओ मंडी बचाओ खेती बचाओ कार्यक्रम के तहत सैकड़ों किसानों, आढ़तियों, पल्ले दारो, मुनिमो व मजदूरों की मौजूदगी में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की गई
पेट्रोल डीजल रसोई गैस आदि की बढ़ती कीमतों एवं बेलगाम होती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जिला संयोजक राजेंद्र जैन अजेता ने बताया की प्रदर्शन के माध्यम से हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया तुरंत प्रभाव से तीनों काले कानूनों को रद्द करने वह एमएसपी पर गारंटी कानून लागू करने तथा गेहूं की फसल की संपूर्ण उपज को मंडियों में समर्थन मूल्य पर आढ़तियों के द्वारा खरीद सुनिश्चित की जाए जिससे छोटे से छोटे किसान को भी समर्थन मूल्य का फायदा मिल सके ऐसा करने से किसान आंदोलन को खत्म करके अपने घरों को जा सके और अपनी फसलों को बचा सके । सभा को कामरेड खलील भाई, गुलजार भाई, भूली बाई, बिरधी लाल
नागर नया गाँव व जसवंत सिंह सुवासा ने संबोधित किया प्रदर्शन में गुरु प्रकाश सिंह किसान सभा के जिला अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा, रामकुमार, मुनीम संघ अध्यक्ष रमेश मीणा, आढ़तिया संघ उपाध्यक्ष रोहित झालानी, पल्लेदार संघ के राजेश गुर्जर, रमेश नायक, मोनू विजय, कोमल जैन, जगदीश बैरागी, प्रहलाद पंडित, रंगलाल गुज्जर आदि किसान, आढ़तिया, मुनीम, मजदूर, पल्लेदार मौजूद रहे ।

0 Comments