प्

रोटरी क्लब जिला शाखा बून्दी ने दिया जन अभियान को समर्थन ली सदस्यता

बून्दी। दिनांक 10 मार्च 2021 बुधवार को जैतसागर झील बचाओ जन अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना में जैतसागर झील को शामिल कर गन्दगी व दलदल को समाप्त करने एवं सोन्दर्यकरण कर संरक्षित करने के लिए जो जन अभियान चलाया जा रहा हैं, 


जन अभियान की इस कड़ी में आज जेत सागर बचाओ जन अभियान के सदस्यों ने रोटरी क्लब के सदस्यों को समर्थन हेतु जेत सागर सेल्फी पोइन्ट पर निवेदन पत्र दिया,

वही रोटरी क्लब की अध्यक्ष हाशम भाई ने कहा कि जेत सागर झील हमारी बून्दी पुरातन महत्व की ऐतिहासिक धरोहर है इसको इसको सुंदर बनाना एवं संरक्षण हमारा नैतिक दायित्व है,हम लोगो को जेत सागर के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगे,

 सचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि जेत सागर की दुर्दशा देखकर ऐसा लगता है जैसे बून्दी का कोई धणी धोरी ही नही है,आपका अभियान लोगो को जेत सागर ही नही जैसे बून्दी को ही जगा रहा है हम साथ मिलकर कर जन अभियान को सफल बनायेगे

,रोटरी क्लब के लोकेश ठाकुर ने जेत सागर को स्वच्छ बनाने के लिये जिस प्रकार की भी मदद की आवश्यकता होगी उसमे रोटरी क्लब पूर्ण सहयोग करेगा,व  मेरे बार्ड पार्षद होने के नाते नगर परिषद में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जायेगा

वहाँ रोटरी क्लब अध्यक्ष हाशम भाई सचिव जितेंद्र छाबड़ा , लोकेश ठाकुर , चन्द्रप्रकाश सेठी ,महेश पटौदी , परमेश्वर झंवर , ध्रुव व्यास , ओम धगाल मनीष मेवाड़ा , अमित शर्मा,राकेश सुवालका ,असरार भाई , सिद्धार्थ माथुर , लक्ष्मण गुर्जर , मोहित छाजेड़, सुरेंद्र सिंह सोलंकी , नारायण झंवर एवं

जन अभियान की ओर से जन अभियान प्रभारी सर्वदमन शर्मा , प्रवक्ता नितेश शर्मा सह संयोजक यतेन्द्र सिंह, सह संयोजक सजंय खान,शक्ति तोषनीवाल, एडवोकेट मुकेश शर्मा, महावीर सैनी ,उपस्थित थे