*जे डी ऐ के पूर्व चैयरमेन राजेन्द्र सिंह सोलंकी एवं पार्षद शबाज़ खान के नेतृत्व में बाबू जगजीवन राम कॉलोनी के रास्ते को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर रास्ते की समस्या के निराकरण की मांग की*
जोधपुर नगर निगम उत्तर वार्ड 57 के पार्षद शबाज़ खान ओर जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान राजेन्द्र सिंह सोलंकी साहब के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जोधपुर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर विगत कई वर्षों से चली आ रही बाबू जगजीवन राम कॉलोनी के रास्ते की समस्या के निराकरण हेतु मुलाकात की ओर जल्द समस्या का समाधान करने के लिए श्री सोलंकी जी व शबाज़ खान के आग्रह पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही एक कमेटी का गठन कर मौका रिपोर्ट तैयार कर कोई स्थायी हल निकाल लिया जाएगा जिला कलेक्टर ने विजयाराजे सिंधिया अनाज मंडी के सचिव व जोधपुर विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि को जिला कलेक्टर कार्यालय में बुलाकर समस्या के तुरंत निराकरण के निर्देश दिए ।
इस प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी सिकन्दर खान कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता अब्दुल समद बेलिम,मोहम्मद रमजान बेलिम, बादशाह खान,मोहम्मद अशफ़ाक खान असलम खान,मोहम्मद यूसुफ सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।


0 Comments