गंगापुरसिटी में निखिल बैरवा हत्या काण्ड में नामजद पॉच मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर श्री सुधीर चौधरी ने बताया कि दिनांक 16.02.2021 की रात्री को इलाका थाना सदर गंगापुरसिटी जयपुर बाई पास पर हुऐ निखिल बैरवा हत्या काण्ड के मामले में पॉच आरोपीयों को गिरफ्तार करन में सफतलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण - दिनांक 17.02.2021 को फरियादी बृजमोहन बैरवा निवासी गोतम कॉलोनी सवाई माधोपुर ने इस आषय की रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पुत्र निखिल बैरवा गंगापुरसिटी में शादी में आया था। शादी में डांस के दौरान झगडा होने पर गौरव गुप्ता उर्फ टीटू, दीपक सौनी, गिरीष सिन्धी उर्फ सेठी, मनीष इसरानी उर्फ मुन्ना, गोरव खत्री उर्फ गोरू, योगेष गुप्ता उर्फ योगी, कलाम एव अन्य तीन-चार व्यक्तियों द्वारा लाठी, डण्डे , सरिये व लात घूसों से मारपीट कर हत्या कर दी। इत्यादी घटना पर थाना सदर गंगापुरसिटी पर अभियोग संख्या 32/2021 धारा 147,148,149,323,341,302,427,504,201 ता0हि0 व 3 एससी/एसटी एक्ट में दर्ज कर अभियुक्तो की सुरागरसी व पतारसी के सार्थक प्रयास किये गये।
टीम गठन - घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार श्री कालूराम मीना वृत्ताधिकारी गंगापुरसिटी के नेतृत्व में विषेष टीमो का गठन किया गया। गठित विषेष टीमो द्वारा आरोपीयान की गिरफ्तारी के लिये इनके सम्भावित छिपने के स्थानो पर जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, टांेक, बंून्दी, मुम्बई में दबिषे दी गई। इसके अतिरिक्त तकनीकी साधनो के प्रयोग से आरोपीयों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये गये।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी-दिनांक 06.03.2021 को मिली मुखबिर की महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी के निर्देषन में गठित विषेष टीम मे से एक टीम श्री श्रीकिषन मीना पु0नि0 थानाधिकारी थाना सदर गंगापुरसिटी के नेतृत्व में गठित कर मुम्बई रवाना की गई थी टीम द्वारा विषेष कार्य योजना बना कर 1. गौरव गुप्ता उर्फ टीटू पुत्र स्व0 नरेन्द्र गप्ता जाति महाजन उम्र 31 साल निवासी जवाहर नगर बजरिया सवाई माधोपुर, 2- गोरव खत्री उर्फ गोरू पुत्र श्री चितरंजन जाति खत्री उम्र 29 साल निवासी म0नं0 119/487 अग्रवाल फार्म मानसरोवर जयपुर, 3-कलामुद्दीन उर्फ कलाम पुत्र शब्बीरखान उम्र 27 साल जाति मुसलमान निवासी ग्राम पचीपल्या पोस्ट आटून कला थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को थाना मीरा रोड मुम्बई की ईम्दाद से मुम्बई से गिरफ्तार किये गये तथा श्री कालूराम मीना पुलिस उप अधीक्षक वृत गंगापुरसिटी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 4-मनीष गुर्जर पुत्र सुआलाल जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी म0नं0 2/150 हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर, 5-आकाष सिन्धी पुत्र महेष कुमार जाति सिन्धी उम्र 23 साल निवासी 119/455 अग्रवाल फार्म हाउस मानसरोवर जयपुर को सूरवाल मोड सवाई माधोपुर से दिनांक 08.03.2021 को गिरफ्तार किये जाकर मुल्जिमानो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट गाडी व एक फॉच्युनर गाडी को बरामद किया गया है। मुल्जिमानो को दिनांक 09.03.2021 को पेष न्यायालय किया गया, जो दिनांक 12.03.2021 तक पी0सी0 रिमाण्ड पर है।
प्रकरण में अब तक कुल 10 मुल्जिमान में से 8 मुल्जिमान की गिरफ्तार की जा चुकी है। घटना के मुख्य आरोपी मनीष उर्फ मुन्ना सिन्धी व टीटू उर्फ गौरव गुप्ता की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनके सहयोगी शेष नामजद आरोपी, योगेष गुप्ता उर्फ योगी निवासी जयपुर, तथा रवि उर्फ पुष्पेन्द्र राजपूत निवासी मानसरोवर जयपुर की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी है।

0 Comments