हत्या के मामले मे एक साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर श्री सुधीर चौधरी केे निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे आरोपीयो की धरपकड अभियान के तहत हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुरसिटी तथा तेजकुमार पाठक सी0ओ0 बामनवास के सुपरविजन में थानाधिकारी बृजेश कुमार पु0नि0 थाना बामनवास द्वारा मय टीम के मुखबीर की सूचना पर राजमोहन मीना को पिपलाई बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि आरोपी कहीं जाने की फिराक में था आरोपी कोहली प्रेमपुरा में हुयी हत्या के मामले मे सरीक पाये जाने पर धारा 302 आईपीसी मे गिरफ्तार किया गया। मुकदमा हाजा में अन्य फरार अभियुक्तो की तलाश जारी है।

0 Comments