ओम बिरला ने कहा है संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी की दो बेटियां अरुंधति चौधरी और निशा गुर्जर 10 अप्रैल से पोलैंड में होने वाली यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। अरुंधति पूर्व में भी अनेक गौरव प्राप्त कर देश का मान बढ़ा चुकी हैं। निशा के लिए यह पहला प्रमुख अंतरराष्ट्रीय इवेंट है। मैं दोनों बेटियों को स्वर्णिम सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। देश को विश्वास है कि आप पोलैंड में तिरंगे को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी।