महाविद्यालय में "आनंदम "के अंतर्गत पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
उदयपुर। विद्या भवन गो. से. शिक्षक महाविद्यालय,उदयपुर बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने "आनंदम” गतिविधि के अंतर्गत पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। डॉ. मुकेश कुमार सुखवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य डॉ. अरविन्द आशिया ने भी इस अवसर पर परिंडे बांधे साथ ही विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की तथा महाविद्यालय के अन्य छात्र -छात्राओं को समय-समय पर ऐसी गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के आयोजन में राजू भोई, संदीप कुमार व्यास,वंदना कंवर, शोभा राजपूत, नवनीत कुमार, टिंकल मालावत, राघवेन्द्र सिंह आदि की सक्रिय भूमिका रही। यह जानकारी राजू भोई ने दी।


0 Comments