🇮🇳सेवार्थ कटिबद्धता🇮🇳  सवाई माधोपुर पुलिस की एक छोटी सी पहल 

आज थाना मलारना डूंगर स्टाफ द्वारा थाने में सफाई करने वाली विधवा महिला श्रीमती ममता हरिजन की पुत्री संजना की शादी में एक फ्रिज, एलईडी टीवी, कूलर, अलमारी व घरेलू बर्तन भेंट किए तथा ₹21000/- बतौर कन्यादान दिए गए।