बून्दी-चितौड़ रेल्वे ट्रैक पर जैतपुरा बांध के पास ट्रैन की टक्कर से पैंथर हुआ ज़ख्मी।*
*पैंथर को रेस्क्यू कर लिया गया है*
*डेढ़ माह में इसी क्षेत्र में दूसरी घटना।*
बून्दी 11 मार्च। बून्दी-चित्तौड़ रेल लाइन पर भीमलत के जंगलों से जुड़े सीता कुंड वन क्षेत्र के जैतपुरा बांध के पास एक नर पैंथर गुरुवार सुबह जख्मी हालत में मिला। रेलवे की सूचना पर मांडलगढ़ रेंजर मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को सूचना दी। सूचना पर शाम करीब 4 बजे कोटा चिड़ियाघर की टीम ने पंहुचकर पैंथर को रेस्क्यू किया। ज़ख्मी वन्यजीव के प्राथमिक उपचार के बाद टीम उसे कोटा लेकर रवाना हो गई। गौरतलब है कि इसी क्षेत्र के भीमलत जलप्रपात के निकट डेढ़ माह पूर्व एक मादा पैंथर ज़ख्मी हुई थी जिसकी इलाज के दौरान कोटा चिड़ियाघर में मौत हो गई थी। यह इलाका प्रस्तावित रामगढ़ टाइगर रिजर्व का भाग भी है जिसके चलते यहां ट्रैक के दोनों तरफ सुरक्षा दीवार आवश्यक हो गई है।

0 Comments