वार्ड 9 में पुरोहित गली में नई पाइप लाइन जो पिछले तीन चार महीने पहले जोड़ी गई थी उसमें तीन जगह से फूटी हुई है लाइन लाइन को नालियों के बीच में सही निकाला गया है जिससे बून्दी नगर परिषद के वार्ड नम्बब 9 में लगातार नालियां अवरुद्ध गलियां गंदी हो जाती है जबकि टेंडर मैं मैं यह साफ लिखा है कि लाइन रोड से 2 फीट गहरी जाएगी  और 3 दिन से लगातार गंदा पानी आ रहा है और वार्ड वासी दूषित पानी पीने को है मजबूर, जलदाय विभाग समस्या करता नही निवारण

 वार्ड पार्षद बबीता दाधीच ने विभाग


में सब जगह शिकायत दर्ज करा दी उसके बावजूद हर रोज केवल एक ही बहाना मिलता है कल दिखाते हैं अगर यही हाल रहा तो पूरे गली के लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाएंगे कृपया सभापति महोदय इस पर ध्यान दें वरना क्षेत्रवासी आंदोलन के लिए अग्रसर होंगे